Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है. पीएम ने कहा है कि उन्होंने राजनीति में अहम योगदान दिया. उन्होंने उनके स्वस्थ, सुदीर्घ जीवन की कामना की है.
![Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई Prime Minister Narendra Modi congratulated Samajwadi Party founder and former uttar pradesh chief minister Mulayam Singh Yadav on his birthday Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/2cf1e3456ce853b1e28345660725bede_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. मुलायम सिंह यादव आज 82 वर्ष के हो गए हैं. बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने देश की राजनीति में अहम योगदान दिया है.
ये भी कहा
पीएम मोदी ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.’’
शिवपाल हो सकते हैं शामिल
पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 में हुआ था. आज लखनऊ में पार्टी कार्यालय में उनका जन्मदिन सादगी से मनाया जाएगा. जन्मदिन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. शिवपाल सिंह यादव भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का सपा के साथ गठबंधन हो सकता है. बता दें कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. परिवारिक कलह के कारण मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)