Agra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित करने के लिए लगातार लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने देश को 85 हजार करोड़ की परियोजना की सौगात दी है, यह सौगात रेलवे के जरिए पूरे देश को दी. आगरा को भी इस बड़ी परियोजना में 109 करोड रुपए रेलवे को मिले हैं जिससे रेलवे स्टेशन का सोंद्रीयकरण किया जाएगा और उनको विकसित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देश को दी गई इसमें से 109 करोड रुपए आगरा के में हिस्से में भी आए. आगरा को मिले 109 करोड रुपए से आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, ईदगाह सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का सोंद्रीयकरण और कायाकल्प कार्य किया जाएगा. इस मौके पर आगरा से सांसद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर इस दौरान कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
आगरा को मिली 109 करोड रुपए की सौगात
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का कहना है कि देश के लिए यह गौरव पल है कि जितना काम पिछले 60 साल में नहीं हुआ, उससे ज्यादा काम पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने करके दिखाया है, आज 85 हजार करोड़ की बड़ी सौगात देश को दी गई है, यह अपने आप में प्रशंसनीय है जिसमें से 109 करोड रुपए आगरा को मिले हैं. जिससे आगरा के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, ईदगाह रेलवे स्टेशन, राजा मंडी रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्स रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का सोंद्रीयकरण और कायाकल्प कार्य किया जाएगा. मैं प्रधानमंत्री को बहुत धन्यवाद देता हूं .
केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा कि रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कार्य किया जाएगा जिसकी एक अच्छी अनुभूति रेल यात्रियों को होगी. नरेंद्र मोदी सरकार लगातार देश को विकसित करने के लिए कार्य कर रही है, पिछली सरकारों में जितना काम कई कई सालों तक नहीं होता था वह काम अब नरेंद्र मोदी सरकार में हो रहा है. आज 85 हजार की बड़ी सौगात देश को दी गई है इसमें से आगरा को भी 109 करोड रुपए मिले हैं.
अब आगरा रेलवे स्टेशन का सोंद्रीयकरण और बेहतर किया जाएगा. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर जन सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा जिससे रेल यात्रियों को सीधा लाभ मिल सकेगा. रेलवे स्टेशन आने वाले दिनों में और अत्यधिक और सुंदर नजर आएंगे.