मुंबई, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब जल्द ही 'डिस्कवरी' के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में नजर आएंगे। यह खास एपिसोड पर्यावरण परिवर्तन संबंधित मुद्दों पर आधारित होगा। 'डिस्कवरी' चैनल की ओर से जारी किए गये एक बयान में कहा गया कि इस खास एपिसोड की शूटिंग बेयर ग्रिल्स ने भारत के 'जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क' में की है। इसमें हल्के अंदाज में वन्यजीव संरक्षण पर चर्चा की जाएगी। इस खास एपिसोड को 12 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा। यह 180 से अधिक देशों में 'डिस्कवरी नेटवर्क' के चैनलों पर दिखाया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, ''कई वर्षों तक प्रकृति के बीच, पहाड़ों और जंगलों में रहा हूं। उन दिनों का मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव है। इसलिए जब मुझसे राजनीति से परे जीवन पर आधारित इस खास एपिसोड में हिस्सा लेने के लिए पूछा गया और वह भी प्रकृति के बीच में तो मैं इसमें भाग लेने को बहुत इच्छुक था।''
उन्होंने कहा, ''मेरे लिए, यह शो दुनिया को भारत की समृद्ध पर्यावरण विरासत को दिखाने और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के साथ तालमेल बिठाने के महत्व पर गौर करने का मौका है। वन में एक बार फिर समय बिताना बेहतरीन अनुभव रहा, वो भी बियर ग्रिल्स के साथ जो कि बेहतरीन ऊर्जा के धनी हैं और वह प्रकृति को उसके सबसे शुद्ध रूप में खोजने में लगे रहते हैं।''
वहीं ग्रिल्स ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारतीय जंगलों की सैर पर ले जाना सम्मानीय अनुभव था। उन्होंने कहा, ''मैं अद्भुत विश्व नेता के साथ समय बिता सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वन हमें सिखाते है कि हमें एक दूसरे की जरूरत है और एक साथ हम ज्यादा मजबूत हैं।''