(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन फिर राम मंदिर का शिलान्यास, पीएम मोदी ने बनाए 3 रिकॉर्ड
अयोध्या पहुंचकर पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. इसके बाद मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया. राम मंदिर के शिलान्यास के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 3 रिकॉर्ड बनाए.
नई दिल्ली. राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में हैं. पीएम मोदी बुधवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से अयोध्या गए. अयोध्या पहुंचकर पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. इसके बाद मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया. राम मंदिर के शिलान्यास के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 3 रिकॉर्ड बनाए.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 28 साल बाद पहुंचे हैं. मोदी श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री बने हैं. इसके अलावा यह देश में पहला मौका है जब किसी पीएम ने अयोध्या की हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. इसी के साथ ही देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रतीक किसी मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पहले प्रधानमंत्री के तौर पर भी नरेंद्र मोदी का नाम दर्ज हुआ है. यह जानकारी भूमि पूजन आयोजन से जुड़े सूत्रों ने दी है.
मोदी ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन पीएम मोदी ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. इस दौरान मोदी को हनुमानगढ़ी में पीएम को चांदी का मुकुट और हनुमान गदा भेंट की गई. करीब सात मिनट के कार्यक्रम के बाद मोदी रामजन्मभूमि परिसर गए. मोदी ने यहां रामलला विराजमान की पूजा की. पीएम मोदी को प्रेमदासजी महाराज की तरफ से चांदी की मुकुट भेंट की गई.
PM Modi arrives at the 10th century Hanuman Garhi Temple on arrival in #Ayodhya.
He will later proceed to Ram Janmabhoomi site to offer prayers to 'Ram Lalla' & lay the foundation stone for #RamTemple. pic.twitter.com/5PYhWNRPJ4 — ANI (@ANI) August 5, 2020
12.44 पर रखी नींव की ईंट मोदी ने 12 बजकर 44 मिनट के मुहूर्त पर राम मंदिर निर्माण के नींव की ईंट रखी. मोदी के साथ अनुष्ठान में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे.
Ayodhya: #RamTemple 'Bhoomi Pujan' concludes.
Stage event to follow shortly. PM Modi, RSS chief Mohan Bhagwat, UP CM Yogi Adityanath, Governor Anandiben Patel & President of Ram Mandir Trust Nitya Gopal Das will be on stage for the event. #Ayodhya pic.twitter.com/cFCUHkN637 — ANI (@ANI) August 5, 2020
28 साल बाद पहुंचे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 28 साल पहले 1992 में पहली बार अयोध्या पहुंचे थे. तब वह बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा में उनके सहयोगी के तौर पर अयोध्या पहुंचे थे. ये यात्रा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मांग को लेकर निकली थी. इस दौरान मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन भी किए थे.
ये भी पढ़ें: