PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को दिया इंटरनेशनल स्टेडियम का तोहफा, बताया- पूर्वांचल का सितारा
UP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए इसे पूर्वांचल का सितारा बताया है.
![PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को दिया इंटरनेशनल स्टेडियम का तोहफा, बताया- पूर्वांचल का सितारा Prime Minister Narendra Modi laid foundation of International Cricket Stadium in Ganjari Varanasi news PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को दिया इंटरनेशनल स्टेडियम का तोहफा, बताया- पूर्वांचल का सितारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/59525acd016d5fc424f3591dc523eb021695462104247487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने वाराणसी के गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी का यह 31वां वाराणसी दौरा है. इस दौरान उन्होंने वाराणसी समेत पूरे प्रदेश को 1565 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई. वहीं इस दौरान बीसीसीआई के चीफ रोजर बिन्नी समेत कई पूर्व क्रिकेटर मौजूद रहे. जिनमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर समेत 1983 विश्वकप विजेता टीम के रवि शास्त्री और सुनील गवास्कर और कपिल देव मौजूद रहे.
पूर्वांचल का सितारा बनेगा ये स्टेडियम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महादेव की नगरी काशी में बनने जा रहे इस स्टेडियम का डिजाइन स्वयं महादेव को ही समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने जा रही है, ऐसे में जब मैच बढ़ेंगे तो नए स्टेडियम की भी जरूरत भी होगी. इसके चलते यह स्टेडियम पूर्वांचल का सितारा बनकर उभरेगा.
पैदा होंगे रोजगार के अवसर
पीएम मोदी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से काशी के लोगों को फायदा होगा. जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और युवाओं को खेल से जुड़ने का मौका मिलेगा.पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने खेलों को उनके करियर में जोड़ा है. खेलो इंडिया के बजट में पिछले साल के मुकाबले इस बार 70 फीसद तक बजट बढ़ा है.
छोटे-छोटे गांवों में खेलों के महारथी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के गांव-गांव में खेलों के महारथी मौजूद हैं, जिनको तराशना बेहद जरूरी है. देश के छोटे से छोटे गांव से निकलकर युवा पूरे विश्व में देश की शान बन रहे हैं. हमें इस टैलेंट का ज्यादा से ज्यादा अवसर देने और उन्हें निखारने की जरूरत है. खेलों इंडिया अभियान से आज देश के कोने-कोने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान की जा रही है, जिन्हें आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम करेगी.
यह भी पढ़ेंः
UP News: एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जयप्रदा के खिलाफ जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)