अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रख दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ये शुभ काम संपन्न हुआ. 12 बजकर 44 मिनट के मुहूर्त पर पीएम मोदी ने शिलान्यास की ईंट रखी. इस दौरान राम मंदिर परिसर जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा.
9 शिलाओं का हुआ पूजन
राम मंदिर के शिलान्यास के लिए 9 शिलाएं रखी गई. पहले 8 शिलाओं का पूजन हुआ और फिर आखिर में 1 कूर्म शिला का पूजन हुआ. कूर्म शिला के ऊपर रामलला विराजमान होंगे. भूमि पूजन करा रहे पुजारी ने बताया कि साल 1989 में दुनिया भर से श्रद्धालुओं ने ईंटें भेजी थीं. ऐसी 2 लाख 75 हजार ईंटें हैं, जिनमें से जय श्रीराम लिखी हुईं 100 ईंटें ली गई हैं. इन्हीं में से 9 शिलाओं को यहां रखा गया है.
देशभर में जश्न का माहौल
राम मंदिर की नींव डलते ही देशभर में जश्न का माहौल है. राम भक्त की मिठाई बांट रहे हैं तो कहीं पटाखे छोड़कर खुशी मना रहे हैं. यूपी के मेरठ के मंदिरों में लोगों ने राम आरती कर लड्डू बांटे. इसके अलावा कई लोगों ने पटाखे भी छोड़े. भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर-प्रदेश के संयोजक विनीत शारदा ने एक ही सांस में 101 बार राम नाम का उच्चारण किया. विनीत शारदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम तक का दर्जा भी दे दिया.
चांदी के फावड़े और कन्नी का इस्तेमाल
राम मंदिर निर्माण की नींव खोदने के लिए चांदी के फावड़े का इस्तेमाल किया गया जबकि नींव की ईंट पर सीमेंट लगाने के लिए चांदी की कन्नी का भी प्रयोग किया गया. पीएम मोदी ने इसी फावड़े से नींव खोदी.
हरे और भगवा रंग वस्त्र में रामलला ने मन मोहा
रामलला को जो वस्त्र पहनाए गए हैं उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है. रामलला को हरे और भगवा रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं. इन वस्त्रों में रामलला की छटा देखते ही बन रही है. बतादें कि रामलला के वस्त्र मखमल के कपड़े से बने हैं. इन वस्त्रों पर 9 तरह के रत्नों को लगाया गया है.