Heeraben Health Update: पीएम मोदी की मां की तबीयत बिगड़ने पर प्रियंका गांधी ने शेयर किया भावुक संदेश, कही ये बात
Heeraben Health Update: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन की तबियत ठीक होने की कामना की. पीएम मोदी भी उनसे मिलने अहमदाबाद रवाना हो गए हैं.
Prime Minister Narendra Modi Mother Admitted To Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) की तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें अहमदाबाद (Ahemdabad) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी की मां के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत ठीक होने की कामना करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.'
मां से मिलने अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी
दरअसल, पीएम मोदी की मां हीराबेन को तबीयत बिगड़ने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी. मां को देखने के लिए पीएम मोदी भी अहमदाबाद पहुंचे और अस्पताल में मां से मुलाकात की. इस बीच अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि हीराबेन को कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है.
इससे पहले प्रधानमंत्री गुजरात चुनाव की वोटिंग से पहले मां से मिलने गए थे. वहीं इसी साल जून के महीने में भी मां के 100वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम ने अपनी मां से मुलाकात की थी. मां के 100 वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनकी पूजा की थी. इसके बाद उनके पैर पखारे और एक शॉल गिफ्ट की थी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या 2024 में फिर साथ आएंगे अखिलेश यादव और मायावती? BJP के खिलाफ इन फैसलों ने बढ़ाई हलचल