बदरीनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बदरीनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पूजा-अर्चना की. इससे पहले उन्होंने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पूजा-अर्चना की थी. प्रधानमंत्री केदारनाथ से सेना के हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे थे. बदरीनाथ में प्रधानमंत्री कुर्ता पजामा के ऊपर काले रंग की जैकेट पहने हुए नजर आए. वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है. प्रधानमंत्री ने बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में बैठकर पूजा-अर्चना की. वो मंदिर में आधे घंटे से अधिक समय तक रहे. प्रधानमंत्री मंदिर में आरती में भी शामिल हुए. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें प्रसाद के रूप में चुनरी ओढ़ाई. प्रधानमंत्री आज बदरीनाथ में ही रात्रिविश्राम करेंगे. 


केदारनाथ में की पूजा अर्चना 


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रीम कलर की हिमाचली चोल डोरा ड्रेस और हिमाचली टोपी लगाए केदारनाथ धाम पहुंचे थे. प्रधानमंत्री के मंदिर तक जाने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. पुरोहितों ने वैदिक मत्रोच्चार के साथ केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में बैठकर ध्यान लगाया और पूजा-अर्चना की. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 20 मिनट तक केदारनाथ मंदिर में पूजा-पाठ किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी मंत्रोच्चार करते रहे. मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री को चादर ओढाई और फूल दिया. मंदिर से निकलकर प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को अभिवादन किया. प्रधानमंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे. केदारनाथ मंदिर से निकलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर के पास स्थित आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर भी गए. वहां उन्होंने शंकराचार्य की प्रतिमा की परिक्रमा भी की. इस 12 फीट ऊंची और करीब 28 टन वजनी इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल किया था. 


ये भी पढ़ें


PM Modi Kedarnath Visit: केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पूजा-पाठ, अब जाएंगे बदरीनाथ