Rakesh Tikait on PM Security Breach: पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा में हुई सुरक्षा चूक को लेकर सियासत गरमाई हुई है. पंजाब सरकार जहां इस मामले में प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ नहीं होने के कारण बताकर प्रधानमंत्री के वापस लौटने की बात कर रही है तो वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने पूरे मामले में इसे प्रधानमंत्री का बड़ा राजनैतिक स्टंट बताते हुए आरोप लगाया कि इन बातों से यही जाहिर होता है कि यह बहुत बड़ा स्टंट है. इस तरह का स्टंट करके जनता से सहानुभूति बटोरने का सस्ता जरिया ढूंढने की कोशिश की गई है.


राकेश टिकैत ने कहा कि इस मामले में जो बीजेपी के लोग हैं जो सरकार के लोग हैं वे यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है लेकिन पंजाब में जो कांग्रेस की सरकार है वह यह कह रही है कि पंजाब में जो प्रधानमंत्री की सभा थी वहां भीड़ नहीं थी इसलिए जानबूझकर बीजेपी द्वारा यह स्टंट किया गया. एक तीसरा पक्ष किसानों का भी है जिनका वहां पहले से ही कुछ जगह प्रस्तावित प्रदर्शन था लेकिन उनका रास्ता रोकने का कोई प्रोग्राम नहीं था. इसका मतलब यह हुआ कि किसी ने बताया होगा कि प्रधानमंत्री किस रूट से आ रहे हैं तो लोग रास्ते पर आ बैठे होंगे.


टिकैत ने कहा कि, लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने के लिए लोग रास्ते पर बैठे थे. यह इत्तेफाक ही है उसी रास्ते से प्रधानमंत्री जी आ रहे थे जिस रास्ते पर कुछ लोग बैठे हुए थे. हमारा पक्ष तो यह है कि प्रधानमंत्री को 120 किलोमीटर सफर बिना किसी प्रोग्राम के नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री जिस रास्ते से निकलते हैं उसकी पहले से ही तैयारी कर ली जाती है. अचानक पुलिस इस तरह की तैयारी नहीं कर सकती कि अचानक प्रधानमंत्री आएं और पुलिस तैयारी करे क्योंकि कई दिन पहले प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाती है जिसके बाद तैयारी की जाती है. 


टिकैत ने कहा कि, अगर प्रधानमंत्री जी को वहां जाना था तो उन्हें बताना चाहिए था. यह प्रधानमंत्री जी का अपमान तो नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक जरूर हुई है. इस मामले में गृह मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो पूरी तरह से फेल रहा है. इसमें बड़ी एजेंसियों से जांच होनी चाहिए कि किसके कहने से प्रधानमंत्री वहां गए या फिर जबरदस्ती गए. 


ये भी पढ़ें:


Gonda News: गोंडा में यूपी पुलिस के आरक्षी ने खाई 60 पूड़ियां, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड


Kanpur Omicron Cases: यूपी के कानपुर में भी ओमिक्रोन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से लौटीं दो लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव