Prahlad Modi Visit To Vrindavan Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) रविवार को वृंदावन (Vrindavan) के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में दर्शन के लिए पहुंचे और उन्होंने यहां पर संतों के साथ मुलाकात की और उनसे बात की. इस मौके पर प्रह्लाद मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वृंदावन में जो संत बसे हैं उनके दिल में बड़ी ऊर्जा है. इसलिए मैंने सोचा कि अगर यहां आया हूं तो उनके दर्शन करूं और उनसे बात करूं. 


उदयपुर हत्याकांड पर दिया जवाब
मीडिया ने जब पीएम मोदी के भाई से उदयपुर की घटना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि जो भी हुआ वो अच्छा नहीं हुआ है. उसके बारे में बार-बार बात करने से कोई फायदा नहीं है, लकेिन हमें क्या करना है क्या सोचना है ये सोचने के लिए ही मैं संतो के साथ आया हूं. इसके साथ ही उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले पर कहा कि ये सब मामला कोर्ट के सामने है. इसमें हम मनुष्य कुछ भी नहीं कह सकते हैं. हमारा संविधान भी कहता है कि जो न्यायालय में बात चल रही हो उसमें हमें राय देने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए इस मामले में मैं कुछ नहीं कहूंगा.


Ghazipur News:ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, सामुदायिक शौचालय को स्वच्छता एक्सप्रेस में बदला, ऐसे दिया सफाई की संदेश

'कोई वार करेगा तो जवाब मिलेगा'
प्रह्लाद मोदी ने वृंदावन के संत को मिली धमकी के बारे में कहा कि ये काम बीमार लोगों के हैं. इस देश की सनातन परंपराओं में इतनी ताकत है कि राम लंका जाकर रावण को मार सकते हैं तो हम तुम्हारी बुराइयों को भी तुम्हारे ही डेरे में आकर मारेंगे. हमारी परंपराएं हैं वसुदेव कुटुंबकम, अहिंसा परमो धर्म, हम इन्हें छोड़ना नहीं चाहते लेकिन अगर कोई हम पर वार करेगा तो उसे जवाब दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 


Etah News: कुत्ते के मालिकाना हक की लड़ाई पुलिस थाने में पहुंची, ऐसे हुआ असली मालिक का फैसला