नई दिल्ली, एबीपी गंगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदले हुये समय पर 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया। गणतंत्र दिवस समारोह की चलते इस बार प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया था। यह प्रधानमंत्री मोदी का 61वां 'मन की बात' कार्यक्रम है। इससे पहले 29 दिसंबर को पीएम मोदी ने मन की बात की थी। उन्होंने कहा कि 'देश के लिए कुछ कर गुजरने की लोगों की भावना मजबूत होती जा रही है। अब मन की बात लर्निंग, शेयरिंग का अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है'। अभी हाल ही में उन्होंने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों से बात करते हुये कहा था कि परीक्षा का सीजन आ चुका है। देश के करोड़ों छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा के बाद मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि देश का युवा आत्मविश्वास से भरा हुआ है और हर चुनौती के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये बातें कहीं।


-हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है और शांति हर सवाल के जवाब का आधार होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि एकजुटता से हर समस्या के समाधान का प्रयास हो और भाईचारे के जरिये हर विभाजन और बंटवारे की कोशिश को नाकाम करें।


-पीएम मोदी ने खेलो इंडिया गेम्स के प्रतिभागियों और मेजबानों को दी बधाई। खेलो इंडिया कार्यक्रम में 6 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अधिकतर रिकॉर्ड बेटियों के नाम रहे। बीते तीन साल में इसमें खिलाड़ियों की संख्या दोगुनी हो चुकी है।


-मेरे प्‍यारे देशवासियों दिन बदलते हैं हफ्ते बदलते हैं साल बदल जाते हैं लेकिन भारत के लोगों का उत्‍साह कभी कम नहीं होता है।


-जल संरक्षण के लिए कई व्यापक और इनोवेटिव प्रयास देश के हर कोने में चल रहे हैं। यूपी के बाराबंकी के लोगों ने वहां की लुप्‍त हो रही झील को नया जीवन दिया है। अब यह झील पानी से लबालब है।


-राजस्थान की बावड़ियां गंदी हो गई थीं, सैकड़ों लोगों ने जलशक्ति अभियान के साथ इन्हें साफ करने का संकल्प लिया, किसी ने श्रमदान किया तो किसी ने धन का दान।


-पिछले कई सालों में हमने कई संकल्प लिए होंगे, जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसे कई संकल्प हमने लिए है।


बिहार के शैलेश का जिक्र


इस कार्यक्रम को दौरान उन्होंने एक विशेष जिक्र किया। पीएम ने कहा कि हमें बिहार से शैलेष जी का खत मिला है। उन्होंने कहा कि आप 'मन की बात' में कई अपील करते हैं। मैंने लोगों के घरों से सर्दी के कपड़े एकत्रित करके बांटने का संकल्प लिया। मैंने एक मन की बात चार्टर बनाने का संकल्प लिया है। क्या आप इस पर हस्ताक्षर करेंगे। मैं जब इसे पढ़ रहा था तो मुझे आश्चर्य हुआ। इसमें अनगिनत मुद्दों की चर्चा और हैशटैग है।