कन्नौज, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरदोई में विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निरंतर बाबा साहेब के सम्मान और गौरव को और बढ़ाने का काम किया है। पिछले पांच साल में दिल्ली, मऊ, नागपुर, मुंबई और लंदन में बाबा साहेब से जुड़े पांच स्मारकों को पंच तीर्थ के रूप में हमने विकसित किया है, लेकिन यहां उत्तर प्रदेश में तो बसपा ने बाबा साहेब के नाम पर सरकारें बनाई हैं। मोदी ने आगे कहा, 'याद करिए, जिन लोगों के लिए बहन जी अब वोट मांग रही हैं, उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा को देखकर कहा था कि ये प्रतिमा कह रही है कि ये जमीन मेरी है और सामने वाला प्लॉट भी तो मेरा ही है। जो बाबा साहब को भूमाफिया कहते थे, जिन्होंने दलितों की बस्तियां उजाड़ दीं, दलितों पर फर्जी केस करवाए, दलितों के घरों पर कब्जा कर लिया, उनके लिए बहन जी खुशी-खुशी वोट मांग रही हैं।'


महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी : मोदी


इससे पहले सपा के गढ़ कन्नौज की रैली में उन्होंने महागठबंधन और कांग्रेस पर जमकर जुबानी वार किया। मोदी ने कहा  'इन महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्तों को गाली दी लेकिन परिणाम ये हुआ है ये सभी लोग खत्म हो गए। ये चुनाव न तो भाजपा लड़ रही है न ही भाजपा के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं इस बार का चुनाव उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है। आज मोदी का प्रचार वो बहन कर रही है जिसने पूरी जिंदगी चूल्हे के धूंए मे निकाल दी थी और उसे उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन मिला।मोदी का प्रचार वो बेटी कर रही है जिसके घर शौचालय बना और उसे इज्जत घर मिल गया आज मोदी का प्रचार वो किसान कर रहे हैं, जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मदद राशि मिली। आज मोदी का प्रचार वो परिवार कर रहा है जिसके बेटे मातृभूमि की रक्षा में हैं, जिन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियार मोदी ने दिये हैं आतंकवाद से देश की रक्षा होनी चाहिए की नहीं? सपा-बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले क्या? मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या? क्या सपा-बसपा वाले आतंकवादियों से डरते हैं या उनको बचाने के लिए चुप बैठे हैं। आज जितने लोग खुद को भावी प्रधानमंत्री बता रहे हैं, इन्होंने देश को मजबूत बनाने की, जवानों की रक्षा की कोई योजना सामने रखी है क्या?'


इसके अलावा उन्होंने कहा कि बसपा ने बाबा साहेब के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम रखा था, लेकिन सपा सरकार आई तो उनके नाम की पट्टी को उखाड़ के फेंक दी। आज वही मायावती सपा के लिए वोट मांग रही हैं, जिन्होंने बाबा साहेब का अपमान किया उन्हें गला लगा रही हैं, सत्ता के लिए सब भुला दिया


बतादें कि लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान सोमवार को होना है। ऐसे में सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के स्टार प्रचारक कन्नौज के बाद हरदोई और सीतापुर में भी जनसभा करेंगे। मोदी के साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी रैली करेंगे।


गौरतलब है कि कन्नौज में चौथे चरण में मतदान 29 अप्रैल को है। जिसका प्रचार आज शाम को थम जाएगा। कन्नौज में गठबंधन की प्रत्याशी सांसद डिंपल यादव के सामने भाजपा के सुब्रत पाठक हैं। कांग्रेस ने सपा अध्यक्ष की पत्नी डिंपल यादव के सामने कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है।


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना
उधर, पीएम की रैलियों को लेकर पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ’विकास’ पूछ रहा है: पता चला क्या ‘प्रधान बंदी’ जी कन्नौज आ रहे हैं? देश में नोटबंदी, प्रदेश में काम बंदी, कन्नौज में बनते हुए पर्फ़्यूम पार्क व आलू की मंडी की बंदी और लैंड करते समय आँख की बंदी जिससे कि कहीं ‘एक्सप्रेस वे’ न दिख जाए। स्वागत व आग्रह सौहार्द की सुगंध बंद न करें!