कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं, नया हिन्दुस्तान घर में घुसकर मारेगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या जिले के दौरे पर हैं। हालांकि, अपने दौरे में उन्होंने धार्मिक स्थलों से दूरी बनाई है। मोदी अयोध्या तो आए हैं, लेकिन वो रामलला के दर्शन नहीं करेंगे।
ABP News Bureau
Last Updated:
01 May 2019 12:32 PM
जय श्रीराम और भारत माता के नारे के साथ पीएम मोदी ने अपना भाषण खत्म किया।
हम एक नए हिन्दुस्तान के रास्ते पर चल पड़े हैं। जो छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहीं है। खतरा सीमा के भीतर हो या फिर सीमा पार, नया हिन्दुस्तान घर में घुसकर मारेगा। गोली का जवाब गोले से देगा: मोदी
सपा-बसपा हो कांग्रेस, आतंक पर नरमी का इनका पुराना रिकॉर्ड रहा है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं और ये वोट के लिए उनको छोड़ देते थे। आज ये सभी महामिलावटी फिर से केंद्र में एक मजबूर सरकार बनाने की फिराक में हैं: मोदी
आस्था और पर्यटन पर सबसे बड़ा खतरा होता है, आतंकवाद का। अभी हाल में हमने देखा है कि श्रीलंका में क्या हुआ? कुछ यही स्थिति 2014 से पहले भारत में भी तो थी। अयोध्या में, फैजाबाद में कैसे-कैसे धमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते हैं।
देश में अभी स्वदेश दर्शन नाम से एक बहुत व्यापक कार्यक्रम चल रहा है। जिसके अंतर्गत देश में रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बौद्ध सर्किट सहित 15 सर्किट पर काम चल रहा है।
'जब आसियान समिट के दौरान, वहां से आए कलाकार अपने-अपने देशों में प्रचलित रामायण के अंश प्रस्तुत करते हैं, तो सबकी नजर जाती है।'
अयोध्या में दीप तो हजारों वर्षों से जलते आए हैं, लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है, वो दुनियाभर में चर्चा का विषय बनती है, देश का गौरव बढ़ता है: मोदी
कुंभ भी हज़ारों साल से होता आ रहा है। लेकिन जो दिव्यता और भव्यता इस बार प्रयागराज में दिखी वो अभूतपूर्व है: मोदी
कुंभ भी हज़ारों साल से होता आ रहा है। लेकिन जो दिव्यता और भव्यता इस बार प्रयागराज में दिखी वो अभूतपूर्व है: मोदी
योग, हमारी संस्कृति का हिस्सा सदियों से है। लेकिन पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस मनाए, ये काम हमारी सरकार ने ही किया है।
हमारी आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा बहनें, ANM बहनें, हमारे डाकिए साथी, बरसों बाद इन सभी की वेतन वृद्धि का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है।
हमारे गरीब श्रमिक भाई-बहनों को इलाज में पैसे न खर्च करने पड़ें, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना भी हम चला रहे हैं। इस योजना के तहत उन्हें हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलना तय हुआ है : मोदी
मैंने हर गरीब का दर्द समझा है। गरीब अपना घर बना सके, हमने ऐसी व्यवस्था शुरू की ताकि मनरेगा के तहत गरीब अपने घर का निर्माण कर सके : मोदी
पहली बार देश में किसी सरकार ने गरीबों के बारे में सोचा है, श्रमिकों के बारे में सोचा है। हमने उनकी परवाह की है, उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम किया है।
हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की। श्रमिकों को, गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया: मोदी
बहन जी ने बाबा साहेब के नाम का उपयोग किया, लेकिन काम उनके आदर्शों के विपरीत किए।
समाजवादी पार्टी ने लोहिया जी के नाम का उपयोग किया, लेकिन अपने आचरण से न सिर्फ यूपी की कानून-व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया बल्कि लोहिया जी के आदर्शों को मिट्टी में मिला दिया।
'बसपा ने बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल केवल अपने लिए किया, वहीं समाजवादी पार्टी ने भी केवल लोहिया जी के नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया है'
कोई चायवाला ये नहीं सोचता कि उसका बेटा बड़ा होकर चायवाला बने, कोई सब्जी बेचने वाली नहीं सोचती कि उसका बच्चा भी बड़ा होकर सब्जी बेचे। गरीब आगे बढ़ना चाहता है- पीएम मोदी
इन पार्टियों ने श्रमिकों और गरीबों को वोट बैंक में बांटकर, सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया- पीएम मोदी
मायावती और अखिलेश पर पीएम मोदी का हमला, कहा- क्या सपा और बसपा को श्रमिकों की बात करनी चाहिए थी या नहीं।
सपा ने डगर-डगर पर लोहिया जी के नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन सपा ने लोहिया जी के आदर्शों को मिट्टी में मिला दिया- पीएम मोदी
देश में हो रहे इस परिवर्तन के बीच, मजबूत भारत के निर्माण के बीच...सपा, बसपा और कांग्रेस की सच्चाई जानना भी जरूरी है : पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, बोले- आपका प्यार मेरी पूंजी
पीएम मोदी रैली स्थल पहुंचे, थोड़ी देर में करेंगे जनसभा को संबोधित
एक-एक वोट मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगा, बीजेपी आएगी सबका विकास करेगी
एक-एक वोट मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगा, बीजेपी आएगी सबका विकास करेगी
मोदी जी के नेत्तृव में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, विकास योजनाओं के कारण मोदी की देशभर में गूंज : योगी
अयोध्या में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बैकग्राउंड
अयोध्या, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या जिले के दौरे पर हैं। बतौर पीएम मोदी का ये पहला दौरा है। पीएम मोदी अयोध्या तो आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने यहां धार्मिक स्थलों से दूरी बनाई है। मोदी अयोध्या में आकर भी रामलला के दर्शन नहीं करेंगे। अपने दौरे में मोदी अयोध्या में गोसाईगंज के मया बाजार में रैली को संबोधित भी करेंगे। बतादें कि गोसाईंगंज से रामलला की दूरी सिर्फ 25 किलोमीटर है, लेकिन फिर भी पीएम मोदी वहां नहीं जाएंगे। मोदी के धार्मिक स्थलों से दूरी की वजह बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम में व्यस्तता बताई है। फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा कि व्यस्तता के कारण मोदी रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
वहीं, मोदी इस रैली के जरिए पांचवें और छठे चरण की यूपी की लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। माना जा रहा है कि मोदी की रैली से आस-पास की कई सीटों पर इसका प्रभाव पड़ेगा जिसका फायदा सीधा बीजेपी को मिलेगा। बतादें कि पांचवें और छठे चरण में अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बस्ती, जौनपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा जैसी लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है।