लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार आज खत्म हो जाएगा। ऐसे में सभी दलों ने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभा की। इस रैली में उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।


मोदी ने कहा 'चार चरणों के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों ने तय कर दिया है कि नतीजे क्या आने वाले हैं। अब पांचवें चरण से पहले अगर ये महामिलावटी लोग आपका ये उत्साह देख लेंगे तो शायद मैदान ही छोड़ देंगे। उत्तर प्रदेश के लोगों ने जिस तरह ठान लिया है कि विकास के आगे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। इन महामिलावटी लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब बचा हुआ चुनाव बचाने के लिए कौन सा खेल खेला जाए। अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती की पीठ में छुरा घोंपा है। पिछले दरवाजे से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक हो गए हैं। मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, कांग्रेस को कोसती हैं। वहीं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पर नरमी दिखाती है। बची कांग्रेस, तो उसके नेता खुशी-खुशी समाजवादी पार्टी की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं।'


'कांग्रेस ने माना, वोट काटने के लिए लड़ रहे चुनाव'
सपा-बसपा के अलावा मोदी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा कि जो पार्टी पहले चरण के मतदान से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही थी, वो अब ये मानने लगी है कि हम तो यूपी में सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस का कितना पतन हो गया है, ये इसका सुबूत है। वोट काटना, समाज तोड़ना, देश बांटना, कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना, यही कांग्रेस की पहचान बन गया है। कल तक कांग्रेस के नामदार कहते थे कि वो मोदी के प्रभाव से डरते हैं। अब वो कहने लगे हैं कि मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत और मोदी की देशभक्ति पर दाग न लग जाए। न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।


'महामिलावट का पंजा बहुत खतरनाक'
मोदी ने यह भी कहा कि मजबूरी और अवसरवाद की इस महामिलावट का पंजा बहुत खतरनाक है। जब-जब ये महामिलावटी पंजा सत्ता में आता है, देश को इसका नुकसान उठाना पड़ता है। महामिलावट के इस पंजे के पांच भयानक खतरे हैं। भ्रष्टाचार, अस्थिरता, जातिवाद, वंशवाद और कुशासन इसके खतरे हैं।


बतादें मोदी प्रतापगढ़ के बाद बस्ती लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की जनसभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी के अलावा एसपीजी और पैरामिलिट्री फोर्स मुस्तैद रहेगी। एसपीजी के जवानों ने जनसभा स्थल का जायजा भी लिया। गौरतलब है कि पांचवें चरण के लिए सोमवार को मतदान होना है।


प्रतापगढ़ से अपना दल (एस) के संगमलाल गुप्ता प्रत्याशी हैं। इस बार भाजपा ने यह सीट अपना दल को न देकर अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतारा है। भाजपा उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता अपना दल एस के ही विधायक हैं। वहीं बस्ती से भाजपा ने एक बार फिर मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी को मैदान में उतारा है। बस्ती में जनसभा के बाद मोदी हेलीकाप्टर से बिहार के बाल्मीकिनगर चले जाएंगे। वहां से लौटकर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वापस दिल्ली जाएंगे।