नई दिल्ली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह विदेश दौरे से लौटते ही अपने मित्र और दिवंगत नेता अरुण जेटली के घर पहुंचे। मोदी ने यहां जेटली के परिवारवालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे। मोदी आज तड़के ही तीन देशों की यात्रा खत्म कर राजधानी दिल्ली पहुंचे।


बतादें कि 66 वर्षीय जेटली ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में शनिवार को 12:07 पर आखिरी सांस ली। उन्हें नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। विदेश यात्रा के चलते पीएम मोदी अरुण जेटली के निधन के बाद उनके परिजनों से मुलाकात नहीं कर पाए थे। जेटली के निधन के कुछ ही देर बाद मोदी ने उनकी पत्नी और बेटे से बात की थी। दोनों ने प्रधानमंत्री से अपनी विदेश यात्रा रद्द नहीं करने का अनुरोध किया था। मोदी तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा पर थे।


'मेरा दोस्त अरुण चला गया'
बहरीन के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी जेटली को याद करते हुए भावुक हो गए। अपने संबोधन के आखिर में मोदी ने रुंधे हुए गले से जेटली को याद करते हुए कहा, 'मैं गहरा दर्द दबाए हुए बैठा हूं, आज मेरा दोस्त अरुण चला गया'। इस दौरान उन्होंने सुषमा स्वराज को भी याद करते हुए इसी महीने पहले बहन सुषमा जी हमें छोड़ कर चली गईं और अब मेरा दोस्त अरुण चला गया। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरा दोस्त अरुण इस दुनिया में नहीं रहा।