प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, कि सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत।
![प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत prime minister narendra modi tweet after bjp प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/23184012/narendramodi-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश में लगातार दूसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। खास बात है कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा पहली बार सत्ता में वापसी कर रही है। अब कोई शंका नहीं है कि नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। बीजेपी की जीत से पार्टी में आलाकमान से लेकर कार्यकर्ताओं तक खुशी की लहर है। देशभर में जगह-जगह कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से इस जीत की खुशी मना रहे हैं। उधर, रुझानों में बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज में ट्वीट किया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, कि सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत।
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
Together we grow. Together we prosper. Together we will build a strong and inclusive India. India wins yet again! #VijayiBharat — Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
मोदी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, थैंक्यू इंडिया... हमारे गठबंधन पर पर रखा गया विश्वास कायम है जो हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है।
Thank you India! The faith placed in our alliance is humbling and gives us strength to work even harder to fulfil people's aspirations.
I salute every BJP Karyakarta for their determination, perseverance & hardwork. They went home to home, elaborating on our development agenda. — Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
अमित शाह ने भी ट्वीट कर दी बधाई बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है। मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं।
यह जीत पूरे भारत की जीत है।
देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।
यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।
मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री @narendramodi जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/nAO3kBEqZU
— Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2019
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)