Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार (18 जून 2024)  को दो दिवसीय काशी दौरे पर पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत को लेकर खास तैयारियां की है. पीएम मोदी सबसे पहले वाराणसी के राजातालाब स्थित मेहंदीगंज में किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जहां वह 50000 किसानों को संबोधित करेंगे, साथ ही उनसे संवाद भी करेंगे. इसके बाद सीधा वह मां गंगा के तट पर होने वाली प्राचीन आरती में शामिल होंगे और बाबा काशी विश्वनाथ का भी आशीर्वाद लेंगे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने  प्रथम - द्वितीय कार्यकाल में इन धार्मिक स्थलों पर पहुंच चुके हैं.


प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रथम और द्वितीय कार्यकाल में चुनावी प्रचार प्रसार और प्रमुख कार्यों के दौरान भी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच चुके हैं. विधि विधान से उन्होंने पूजन किया है और अपने संकल्प प्राप्ति के लिए आशीर्वाद मांगा है. तीसरे कार्यकाल के प्रथम काशी दौरे पर भी वह मां गंगा के पूजन और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इन प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी नियमित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सजावट भी की गई है. 


गंगा आरती स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के बैठने और भव्य रूप में आरती को संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके अलावा काशी विश्वनाथ गर्भगृह के आस पास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फूलों के भव्य सजावट के बीच बाबा का पूजन करेंगे. उनके तीसरे कार्यकाल के प्रथम काशी दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.


ढोल नगाड़ों के साथ होगा पीएम का स्वागत 
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए भाजपा के स्थानीय नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. उनके हर कार्यक्रम स्थल और मार्ग पर बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. ढोल नगाड़ों के साथ अलग-अलग मार्ग पर उनका स्वागत होगा. खास तौर पर एयरपोर्ट से लेकर किसान जनसभा स्थल तक उनके स्वागत की तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात्रि बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में गर्मी ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड, औसत तापमान 40 के पार पहुंचा