पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के लिए तैयारियों में जुटी धामी सरकार, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
Uttarakhand News: पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर धामी सरकार तैयारियों में जुटी हुई है, पीएम मोदी इस दौरान बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे.
PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Uttarakhand Visit) के आगामी उत्तराखंड दौरे को लेकर राज्य में तैयारियां जोरों पर हैं. उनके इस एक दिवसीय प्रवास के दौरान बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के सुनियोजित विकास को लेकर संभावित योजनाओं पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करना है. दोनों धार्मिक स्थलों में मास्टर प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों को केंद्र सरकार की मदद से तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. पीएम इन परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे और सरकार की ओर से उन्हें दोनों प्रोजेक्टों का प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा.
केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों के दूसरे चरण पर काम जारी है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को उन्नत करने पर फोकस किया गया है. वहीं, बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अंतर्गत बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे हैं, जिनकी प्रगति पर पीएम मोदी का विशेष ध्यान रहेगा. उत्तराखंड सरकार की योजना है कि बदरीनाथ और केदारनाथ की तर्ज पर गंगोत्री और यमुनोत्री धामों का भी सुनियोजित विकास किया जाए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री से इस विषय पर चर्चा की और केंद्र सरकार की मदद से सीमांत जिले उत्तरकाशी के इन पवित्र धामों को एक नई पहचान देने की योजना प्रस्तुत की.
सीएम धामी ने पीएम से किया खरशाली दौरे का आग्रह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा या यमुनोत्री के खरशाली का दौरा करें. इन स्थलों का महत्व न केवल धार्मिक दृष्टि से है, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी इनकी बड़ी भूमिका हो सकती है. पीएम मोदी इस बार अपने दौरे में शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने का संदेश दे सकते हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस यात्रा की शुरुआत के लिए आमंत्रित किया गया था, और उन्होंने इस पर अपनी सहमति दे दी है. शीतकालीन प्रवास स्थलों पर प्रधानमंत्री का दौरा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकता है.
बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री राज्य में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए सहमति जता चुके हैं. इस दौरान वे उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं और आयोजन की तैयारियों को प्रोत्साहित करेंगे. यह राज्य के खेल और पर्यटन क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का समय लगभग साढ़े पांच घंटे का होगा. उनके दौरे का कार्यक्रम अभी तय किया जा रहा है. इस दौरान वे बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के साथ-साथ राज्य सरकार की नई विकास योजनाओं का अवलोकन करेंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे कार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के संभावित विकास कार्यों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने पर भी काम हो रहा है. प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य के धार्मिक पर्यटन और विकास कार्यों को नई दिशा देने की उम्मीद लेकर आ रहा है. बदरीनाथ-केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों में केंद्र सरकार की मदद से हो रही प्रगति और गंगोत्री-यमुनोत्री के विकास की संभावनाओं को लेकर यह दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में बदले हुए नाम से शिरकत करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी? कैलाशानंद महाराज बोले- वो हमारी बेटी की तरह