UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कई दौरे हुए हैं. अंतिम बार 16 जुलाई को भी पीएम बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करने जालौन (Jalaun) आए थे. अब फिर से पीएम मोदी के यूपी दौरे पर आने की जानकारी सामने आई है. हालांकि कि इस बार उनके यूपी आने के वजह को लेकर चर्चा खास तौर पर की जा रही है. 


बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को पीएम मोदी कानपुर आ रहे हैं. इस कानपुर दौरे पर पीएम चौ. हरमोहन सिंह यादव के शताब्दी वर्ष पुण्यतिथि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ये कार्यक्रम कानपुर के मेहरबान सिंह का पुरवा में आयोजित होगा. अब इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. 


UP Politics: BSP के साथ गठबंधन पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, CM योगी से मुलाकात पर भी दी प्रतिक्रिया


सपा के गढ़ पर निशाना
खास बात तो ये है कि बीते सात अप्रैल को सपा के तत्कालीन राज्यसभा सांसद सुखराम यादव ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया था. ये आमंत्रण पीएम को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिया गया था. जिसके बाद पीएम मोदी के कानपुर आने की बात सामने आई है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे के बाद खास तौर पर बीजेपी सपा के गढ़ को ध्वस्त करने की तैयारी में लग गई है.


बता दें कि बीते कुछ महीनों से पीएम मोदी कई बार यूपी आ चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी, कानपुर, लखनऊ और जालौन के दौरे पर आए हैं. पीएम के बीते दिनों में कई बार यूपी आने की काफी चर्चा चल रही है. लोग इसे लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियों के तौर पर देख रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले BJP का बड़ा दावा, कहा- सपा के 25 से 30 विधायक हमारे संपर्क में