PM Modi In Mathura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे से पहले सीएम योगी बोले- फिर से स्थापित हो रही सनातन संस्कृति
PM Narendra Modi आज मथुरा आ रहे हैं. वो यहां संत मीराबाई जन्मोत्सव में हिस्सा लेंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया है.
![PM Modi In Mathura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे से पहले सीएम योगी बोले- फिर से स्थापित हो रही सनातन संस्कृति Prime Minister Narendra Modi visit to Mathura CM Yogi said Sanatan culture is being re-established PM Modi In Mathura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे से पहले सीएम योगी बोले- फिर से स्थापित हो रही सनातन संस्कृति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/22/5af7bf75cbb5c820d165bc201717f78a1700642708623275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी के पोस्ट को री पोस्ट करते हुए उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री ने लिखा- संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है. भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं. उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' का आयोजन हो रहा है. आज शाम करीब 4:30 बजे मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा.
पीएम के इस पोस्ट पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए स्वागत किया.सीएम ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सनातन संस्कृति के मानबिंदुओं के पुरातन गौरव की सतत पुनर्स्थापना हो रही है. लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पावन धरा मथुरा जी में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन प्रधानमंत्री!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)