Pm Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह तकरीबन 6-7 घंटे काशी में रहेंगे. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि, 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह वाराणसी सहित देश के अन्य शहरों को 6611 करोड़ के 20 से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें एयरपोर्ट, नेत्र चिकित्सालय, छात्रावास जैसे अलग-अलग प्रोजेक्ट निर्धारित हैं. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 3200 करोड रुपये के प्रोजेक्ट जनपद के लिए दी जाएगी. इसके अलावा लगभग 3400 करोड रुपये की विभिन्न परियोजनाएं जो 6 अलग-अलग शहरों के हवाई अड्डे से जुड़ी है उन्हें प्रदान किया जाएगा.
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, 20 अक्टूबर को लगभग आधे दिनों तक प्रधानमंत्री मोदी काशी में रहेंगे. इसके बाद उसी दिन दिल्ली के लिए रवाना होगा. इस दौरान प्रमुख दो जगह पर उनके कार्यक्रम निर्धारित हैं, जिसमें रिंग रोड स्थित शंकर नेत्रालय पर वह नेत्र चिकित्सालय का शुभारंभ करेंगे. स्थल का अवलोकन करने के अलावा वहां मौजूद 1000 लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचेंगे, जहां से जनपद के साथ-साथ 6 अलग-अलग शहरों को करोड रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है.
चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर एबीपी न्यूज़ ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से भी बातचीत की. पीएम के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोहित अग्रवाल ने कहा कि, मल्टीलेयर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा होगी, उनके आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा संबंधित तैयारी पूरी की जा रही है. एसपीजी के साथ-साथ दर्जनों गज़टेड ऑफिसर पर भी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. ड्रोन से नजर रखी जाएगी . कंट्रोल रूम की मदद से पीएम के हर रूट पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया सेल द्वारा असामाजिक तत्व और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: वादे पर खरे उतरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, शासनादेश जारी, करोड़ों परिवारों को मिलेगा लाभ