प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25  नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर एयरपोर्ट के भूमिपूजन और शिलान्यास के लिए आएंगे जिन के आगमन से पहले एसपीजी की टीम आज सभा स्थल व भूमि पूजन स्थल पहुंची जहां पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह जिला अधिकारी सुहास एल वाई और यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह के साथ मिलकर सभी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया हेलीपैड का निरीक्षण किया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी अधिकारियों के साथ एसपीजी ने बैठक कर सुरक्षा के ब्ल्यू प्रिंट  पर चर्चा की.


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर है आज एसपीजी की टीम ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसको लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए. एसपीजी ने  सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया है अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई छू ना होने पाए करीब 20 ऐसे पॉइंट बनाए हैं जहां पर सीनियर अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई अवरोध उत्पन्न ना हो.


23 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट


वहीं 23 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थी जेवर पहुंचेंगे जहां वह अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियो पर चर्चा करेंगे उसके बाद सभास्थल हेलीपैड और भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर और इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए वह स्वयं निरीक्षण के लिए कल यानी 23 नवंबर को जेवर पहुंच रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Lucknow News: ऑल इंडिया डीजीपी कॉन्फ्रेंस का हुआ समापन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के दौरान पुलिस के कार्यों की तारीफ की


Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किए तीन कछुआ तस्कर, 258 कछुए बरामद