प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे देहरादून को इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात, दिल्ली-देहरादून के बीच साबित होगा मील का पत्थर
दिल्ली और देहरादून के बीच जिस हाई वे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौगात के रूप में देने वाले है वो हाईवे उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे देहरादून को इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात, दिल्ली-देहरादून के बीच साबित होगा मील का पत्थर Prime Minister Narendra Modi will give the gift of Economic Corridor to Dehradun ann प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे देहरादून को इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात, दिल्ली-देहरादून के बीच साबित होगा मील का पत्थर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/0423b9f6f89917b348e8e6999b83ad28_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली और देहरादून के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात देंगे. दिल्ली और देहरादून के बीच जिस हाई वे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौगात के रूप में देने वाले है वो हाईवे उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. दिल्ली देहरादून के बीच का फासला कम करने के साथ ही उत्तराखंड और खासतौर पर गढ़वाल के पर्यटन को पंख लग जायेंगे. अभी लोग केवल कल्पना कर सकते है लेकिन दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से देहरादून की यात्रा महज ढाई घंटे में पूरी होना किसी कल्पना के सच हो जाने जैसा ही होगा. एक साल पहले तक दिल्ली के लिए छह घंटे लगते थे लेकिन जब मेरठ से दिल्ली एक्सप्रेस वे शुरू हुआ तो यह दूरी चार साढ़े चार घंटे में सिमट गयी. और जब अक्षरधाम से देहरादून का एक्सप्रेसवे चालू हो जायेगा तब दो से ढाई घंटे मात्र में दिल्ली पहुंचेंगे.
19.6 किमी लंबी है नेशनल हाईवे 72-A
सहारनपुर के गणेशपुर से देहरादून तक के प्रोजेक्ट की लम्बाई 19.6 किमी होगी. लेकिन दिल्ली से चलने के बाद यात्री को इस जोन में आने के बाद सबसे ज्यादा तसल्ली मिलेगी. यहाँ एलिवेटेड रोड से गुजरते समय नीचे कलकल बहती नदी, दोनों तरफ राजाजी टाइगर रिजर्व की पहाड़ियाँ और वनों में विचरण करते वन्य जीव किसी को भी रुकने के लिए मजबूर कर देंगे. यह जोन पर्यटन के लिहाज से सर्वाधिक पसंदीदा होगा और हरे भरे जंगल इस क्षेत्र की खूबसूरती को चार चाँद लगा देंगे. प्रधानमंत्री मोदी के इस सौगात से प्रदेश में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. इस हाईवे के मदद से लोग पहले से ज्यादा के संख्या में उत्तराखंड पर्यटन के दृष्टि से आएंगे.
यह भी पढ़ें:
Railway News: ठंड और कोहरे से कई ट्रेनें रद्द, आमदनी बढ़ाने के लिए रेलवे ने बनाया ये खास प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)