PM Narendra Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 1:30 बजे सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना के एयरशो को भी देखेंगे. यह हवाई पट्टी आपात स्थिति में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उतारने/उड़ान भरने के लिए निर्मित की गयी है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 341 किलोमीटर है. यह लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (NH-731) पर स्थित गांव चौदसराय, जिला लखनऊ से शुरू होता है और यूपी-बिहार सीमा से 18 किमी पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित गांव हैदरिया में समाप्त होता है. एक्सप्रेस-वे 6 लेन चौड़ा है, जिसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है. लगभग 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग, विशेष रूप से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिलों के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी का आभार जताया है.
बीजेपी के विजयरथ को पूर्वांचल में पहुंचाने का प्रयास
इस एक्सप्रेसवे के बहाने मोदी और योगी पूर्वांचल में बीजेपी के विजय रथ को लखनऊ तक पहुँचाना चाहते हैं. इस बार पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी और बीजेपी की लड़ाई आमने सामने की हो गई है. इसी इलाक़े में राजनैतिक समीकरण सेट करने के लिए अखिलेश यादव ने इस बार ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है. जबकि अमित शाह ने संजय निषाद की पार्टी के साथ चुनावी समझौता किया है. अखिलेश ने संजय चौहान की जिस पार्टी के साथ तालमेल किया है उसका प्रभाव भी पूर्वांचल में ही है.
यूपी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा शेड्यूल
मोदी आज दोपहर 1.30 बजे वायुसेना के सी-130जे सुपर हरक्युलिस एयरक्राफ्ट से एक्सप्रेसवे पर ही बनी खास एयर-स्ट्रीप पर उतरेंगे. जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद मोदी 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करेंगे. इस संबोधन के बाद दोपहर 2.40 बजे एयर शो शुरू होगा जो आधे घंटे चलेगा. इस दौरान भारतीय वायुसेना के दो सी-130जे मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एक्सप्रेसवे पर बनी खास हवाई पट्टी पर उतरेंगे. एक सी-130जे पर पीएम मोदी वायुसेना के अधिकारियों के साथ होंगे. इस एक्सप्रेसवे पर 3.20 किलोमीटर लंबी एक खास हवाई पट्टी बनाई गई है. विशेष परिस्थितियों में वायुसेना के फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट विमान इस हवाई पट्टी उर उतर सकेंगे. उदघाटन के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना के छह फाइटर जेट्स भी लैंडिंग, टेकऑफ और टक डाउन ऑपरेशन्स करेंगे. इन लड़ाकू विमानों में दो सुखोई, दो मिराज और दो ही जगुआर शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें:
अखिलेश यादव का तंज- Purvanchal Expressway पर रफ्तार बढ़ाने से हो जाएगा कमर और पेट में दर्द