प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वो शहर में मेट्रो रेल की सेवाओं की शुरुआत करेंगे. यह कानपुर मेट्रो का पहला चरण है. प्रधानमंत्री आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल में सवार होकर गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक जाएंगे. प्रधानमंत्री आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे. कानपुर मेट्रो रेल का शिलान्यास 15 नवंबर 2019 को हुआ था. आइए जानते हैं कि कानपुर मेट्रो से जुड़ी सभी जानकारियां.
एक नजर में कानपुर मेट्रो
- रूट 1 के 9 किलोमीटर लंबी लाइन पर परिचालन शुरु होगा.
- आईआईटी कानपुर से मोती झील तक चलेगी मेट्रो.
- आईआईटी से गीतानगर तक पीएम करेंगे मेट्रो में सवारी.
- पूरा प्रोजेक्ट 32 किलोमीटर लंबा है.
आज से यहां से यहां तक चलेगी मेट्रो
- आईआईटी कानपुर
- कल्याणपुर
- एसपीएम अस्पताल
- विश्वविद्यालय
- गुरुदेव चौराहा
- गीतानगर
- रावतपुर
- एलएलआरएच
- मोतीझील
कानपुर मेट्रो परियोजना
- कुल लागत 11,076.48 करोड़.
- परियोजना पूरी होने पर करीब 40 लाख यात्रियों को फायदा.
- यूपी के 4 शहरों में अभी मेट्रो ट्रेन चल रही है.
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन पहले से चल रही है.
- अब कानपुर 5वां शहर बनने जा रहा है.
- यूपी में देश में सबसे ज्यादा 9 शहरों में मेट्रो चलाने की योजना है.
टाइमलाइन
- 4 अक्टूबर, 2016 : अखिलेश यादव की सरकार में कानपुर मेट्रो का शिलान्यास हुआ.
- 20 सितंबर 2017 : कानपुर मेट्रो के लिए केंद्र सरकार की ओर से दोबारा DPR बनाने को कहा गया.
- 5 सितंबर 2018 : यूपी सरकार ने कानपुर मेट्रो की नई डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी.
- 28 फरवरी 2019 : केंद्रीय कैबिनेट ने कानपुर मेट्रो को मंजूरी दी.
- 8 मार्च 2019 : पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया.
- 15 नवंबर 2019 : सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो के कंस्ट्रक्शन काम का शुभारंभ किया.
- 10 नवंबर 2021 : कानपुर मेट्रो का आधिकारिक ट्रायल रन शुरू हुआ.
कानपुर मेट्रो के रूट की जानकारी
रूट- 1
- आईआईटी से नौबस्ता तक
- 23.8 किलोमीटर लंबा
- कुल 22 स्टेशन
- 14 स्टेशन जमीन से ऊपर
- 8 स्टेशन भूमिगत
रूट-2
- एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 तक
- 8.60 किलोमीटर लंबा
- कुल 8 स्टेशन
- 4 स्टेशन जमीन से ऊपर
- 4 स्टेशन भूमिगत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI