PM Modi UP Visit: उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. पीएम का तीन दिन तक यूपी के दौरे पर रहेंगे. आज बुंदेलखंड के दौर के दौरान पीएम मोदी महोबा और झांसी में कई योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद 20 और 21 को प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में रहेंगे.
ये है कार्यक्रम
पीएम मोदी आज दोपहर करीब दो बजे मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचेगे, जहां से हेलीकाप्टर से 2:35 बजे तक महोबा पहुंचेगे. महोबा में प्रधानमंत्री अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शाम 4:50 बजे करीब पीएम मोदी झांसी पहुंचेगे. झांसी में पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान करीब 5:15 बजे, 'राष्ट्र रक्षा सम्पर्ण पर्व' में रक्षा क्षेत्र की कई पहलों का शुभारंभ करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. ये कार्यक्रम झांसी में 17-19 नवंबर तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है.
वायु सेना को देंगे सौगात
आज वीरों की धरती से पीएम मोदी वायु सेना की ताकत को दोगुना करेंगे. प्रधानमंत्री दुर्ग की तलहटी से सेनाओं को कई योजनाओं की सौगात देंगे. इंडियन आर्मी को ड्रोन, नेवी को एडवांस इलेक्ट्रानिक वारफेयर सूट और एयरफोर्स को लाइट काम्बेट हेलिकाप्टर (LCH) शामिल है.
DRDO ने किया डिजाइन
थल सेनाध्यक्ष को भारतीय स्टार्टअप द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए ड्रोन यानी यूएवी इसे डीआरडीओ ने डिजाइन किया है और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने नौसेना के जहाजों के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट का निर्माण किया उसे नौसेनाध्यक्ष को सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें
सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, पुलिस हिरासत में हो गई थी मौत
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या कहा?