नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा अब सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए भाजपा ने 17वीं लोकसभा के चुनाव में पहली बार तीन सौ का आंकड़ा पार किया। अब नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 30 मई को अब नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया है। बतादें कि 26 मई को भाजपा नई सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। वहीं, पीएम मोदी 28 मई को अपनी संसदीय सीट वाराणसी भी जाएंगे।


पहली बार भाजपा 300 पार
भाजपा ने पहली बार लोकसभा चुनाव में अकेले ही 300 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। यूपी-बिहार जैसे राज्यों में महागठबंधन के प्रयोग को फेल करते हुए भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है। यूपी में भाजपा ने एनडीए के साथ मिलकर 64 सीटें जीती तो वहीं बिहार में जदयू और लोजपा के साथ 40 में से 39 सीटों पर कब्जा जमाया।