नई दिल्ली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉक डाउन के बीच शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया। इस संदेश के माध्यम से उन्होंने जनता की शक्ति का आभार जताया और सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत की बात की। अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।





सके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।


पीएम ने कहा कि उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा।





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल और उत्साह को एक श्लोक से जोड़कर इसकी ताकत को समझाया। उन्होंने कहा कि उत्साहो बलवान् आर्य, न अस्ति उत्साह परम् बलम्। स उत्साहस्य लोकेषु, न किंचित् अपि दुर्लभम्॥ यानि, हमारे उत्साह, हमारी स्परिटि (Spirit) से बड़ी ताकत (force) दुनिया में कोई दूसरी नहीं है।


घर से बाहर न निकलें, कहीं पर भी इकट्ठा न हों


जनता कर्फ्यू के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि घरों की बालकनी में खड़े होकर उन लोगों का उत्साह बढ़ाए जो कोरोना से लड़ने में जुटे हुए हैं। बावजूद इसके कई लोग सड़कों पर निकल कर ताली और थाली बजा रहे थे। इसको देखते हुए पीएम ने कहा कि मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है।


उन्होंने अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। पीएम ने अपील करते हुये कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है।