लखनऊ, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ सहित तमाम जिलों में इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है। लखनऊ में गुरुवार को बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के बाद यहां मोबाइल एसएमएस पर भी पाबंदी लगा दी गई है।


प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ में इंटरनेट और एसएमएस सुविधा निलंबित रहेगी। इस बीच अवनीश कुमार अवस्थी ने टेलीकॉम विभाग को इंटरनेट सेवाएं बंद करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इंटरनेट सेवाओं को 45 घंटे तक बंद किया जाए।



बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अफसरों के साथ बैठक के बाद सीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों व अन्य विडियो फुटेजों के जरिए हिंसा, पथराव व आगजनी करने वाले पहचान लिए गए हैं। दोषियों की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी।


बता दें कि गुरुवार को नागिरकता कानून के खिलाफ यूपी के अलग-अलग जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुआ। लखनऊ, संभल में जहां हिंसक प्रदर्शन हुए, वहीं प्रयागराज में पुलिस और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। पूरे प्रदेश में 102 स्थानों पर धरना प्रदर्शन हुए।



पुलिस ने 3 हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। माहौल बिगाड़ने के आरोप में प्रदेशभर में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। हिंसा में 16 पुलिसकर्मियों समेत 30 लोग घायल हुए हैं।