Ayodhya News: भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या को बहुत जल्द नई इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात मिलने वाली है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने फंड जारी कर दिया है. परिवहन विभाग को नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड मिल चुका है. प्रमुख सचिव परिवहन एल सचिव एल वेंकटेश्वर लू अयोध्या दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग की आगामी नीतियों के बारे में खुलकर चर्चा की.


उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू शनिवार को अयोध्य दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग की आगामी नीतियों के बारे में खुलकर चर्चा की. अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 13000 यात्री बस और 12000 स्कूल बसों में कमियां है. इन कमियों को वाहन पोर्टल के जरिए जानकर उनके मालिकों से संपर्क करके निस्तारित किया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी दशा में अवैध वाहनों का संचालन मार्ग पर बर्दाश्त नहीं होगा.


मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को दिया 500 करोड़
इसके अलावा अयोध्या पहुंचेप्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने लोगों से कहा कि आगामी दिनों में प्रयागराज से अयोध्या लखनऊ गोरखपुर मार्ग को ग्रीन रूट घोषित किया जाएगा. जिस पर केवल इलेक्ट्रिक वाहन संचालित होंगे. अभी लगभग 100 इलेक्ट्रॉनिक बसों की खरीदारी की गई है. वहीं आगामी दिनों में 120 नई इलेक्ट्रॉनिक बसे खरीदे जाने की योजना है जिसको लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से 500 करोड रुपए परिवहन विभाग को दिया भी गया है.


अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन ने कहा कि 5000 इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुबंध नीति के तहत चलाया जाएगा. बस स्टेशन अच्छा मार्ग इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन के साथ सुपरविजन परिवहन विभाग करेगा. इन सुविधाओं के लिए जो परिवहन निगम को सबसे ज्यादा देगा उन्हें रूट दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नई इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन से निश्चित तौर पर लोगों को इसका फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें: Gonda Train Accident: रेल हादसे में पीड़ितों के मददगारों का सम्मान, गोंडा डीएम ने ग्रामीणों को दिया प्रशस्ति पत्र