Fatehpur News: कारागार मंत्री की पहल पर फतेहपुर जेल से रिहा हुए दस साल से बंद कैदी, बाहर आने पर कही ये बात
यूपी के फतेहपुर जिला कारागार में बंद पांच कैदी को कारागार राज्य मंत्री की पहल के बाद रिहा किया गया. वे जुर्माने के 20 हजार रूपए जमा ना हो पाने की वजह से सजा काट रहे थे.
UP News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिला कारागार में बंद पांच कैदी को कारागार राज्यमंत्री (Prison Minister) की पहल के बाद रिहा किया गया. पांचों कैदी 10 वर्ष की सजा काट चुके थे लेकिन जुर्माने के 20 हजार रूपए जमा ना हो पाने की वजह से सजा काट रहे थे. तभी इस बारे में जानकारी प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) को हुई. उनकी पहल के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के समाजसेवी मनोज गोयल ने 25,059 रूपए की जमानत लेकर रिहा करवाया.
क्यों काट रहे थे
जिसके बाद बंद कैदियों ने कारागार राज्यमंत्री को धन्यवाद अदा किया. कैदियों ने कहा कि वह अच्छे इंसान बनकर दिखाएंगे. जेल में बंद इन कैदियों में गाजीपुर के खेसहन गांव के रामसिंह थे, जो जानलेवा हमले के मामले में बंद थे. इसके अलावा रायबरेली के सरेनी हरिगोपाल पांडेय, जो सदर के मुराइनटोला के आरिफ चोरी के आरोप में सजा काट रहा था. खागा के खजुरियापुर एराया सादात का रहने वाला संजय मौर्या, शैलेन्द्र चांदपुर के हरिजनपुर गांव का रहने वाला था. यह पांचों सजा काट लेने के बाद जुर्माने की रकम न भर पाने पर अतिरिक्त सजा काट रहे थे. लेकिन जब इन्हें जेल से रिहा किया गया तो पहले इन्होंने बुलडोजर बाबा को धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कारागार राज्यमंत्री का भी धन्यवाद अदा किया.
क्या बोले जेल अधीक्षक
वहीं जेल अधीक्षक ने कहा कि यह पांचों कैदी सजा काट लेने के बाद जुर्माने की रकम अदा न करने पर अतिरिक्त सजा काट रहे थे. जिनकी जमानत छत्तीसगढ़ के समाजसेवी मनोज कुमार गोयल ने कारागार राज्यमंत्री की पहल के बाद जुर्माने की रकम भरकर रिहा करवाया है. यह लोगों ने रिहाई के बाद कहा कि अब वह अच्छे इंसान बनकर दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-