जालौन: जिला कारागार में एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बंदी की मौत के बाद जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने जिला कारागार प्रशासन पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. हंगामें की सूचना पर एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया.


शरीर पर चोट के निशान
बता दें कि, जालौन जिला कारागार में हत्या के मामले में सजा काट रहे अक्षय उर्फ राहुल की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ गई थी. अक्षय को जेल अस्पताल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया था. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. शनिवार को अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव को देखकर आरोप लगाया कि राहुल की हत्या की गई है. शरीर पर चोटों के गहरे निशान का हवाला देते हुए पिटाई का भी आरोप लगाया है.


जेल में की गई मारपीट
मृतक के पिता रामसेवक का कहना है कि उनके बेटे की मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन है. बेटे की मौत दोपहर में हो गई थी लेकिन उनको सूचना शाम को दी गई. उन्होंने कहा कि उनके बेटे के साथ जेल में मारपीट की गई थी, उसके शरीर पर चोटों के निशान भी हैं. उन्होंने जेल प्रसाशन पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मामले को लेकर एसडीएम सदर सतेंद्र कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:



मुरादाबाद: बस-ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान


प्रयागराज: अब व्हाट्सएप के जरिये मोबाइल लूट और चोरी की घटनाओं को ऐसे रोकेगी पुलिस