UP News: रायबरेली जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मुठभेड़ में हुआ था गिरफ्तार
Raebareli News: रायबरेली जिला कारागार के जेलर सत्य प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि एक विचाराधीन कैदी एजाज उर्फ राहुल लूट हत्या का प्रयास गैंगस्टर सहित 13 मुकदमों में जिला कारागार में बंद था.
Raebareli Jail News: रायबरेली की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शातिर कैदी की मौत हो गई. मृतक कैदी को इसी साल के मई महीने में एक मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी, जिसके इंफेक्शन के बाद उसका पैर तक काटना पड़ा था. मृतक बदमाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जेल में बंद कैदी जिला जेल में लूटपाट, हत्या के प्रयास आदि मुकदमों में बंद था.
फतेहपुर जिले के रहने वाले एजाज की मई महीने में मुठभेड़ के पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने एजाज को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था और इलाज के दौरान एजाज का एक पैर भी काटना पड़ा था. एजाज की बीते गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं जैसे ही एजाज के मौत की सूचना मिली तो उसकी पत्नी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और रोना बिलखना शुरू कर दिया.
शातिर बदमाश पर कई मुकदमे थे दर्ज
बता दें कि एजाज एक शातिर बदमाश था और उस पर लूट, छिनैती, हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज थे. वह चैन स्नैचिंग सहित अनेक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. एजाज ने रायबरेली जिले में भी लगभग आधा दर्जन से अधिक चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस की घेराबंदी में उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
जेल अस्पताल में था भर्ती
वहीं इस मामले पर रायबरेली जिला कारागार के जेलर सत्य प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि एक विचाराधीन कैदी एजाज उर्फ राहुल उर्फ जावेद जिसकी उम्र लगभग 46 वर्ष थी, लूट हत्या का प्रयास गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ के 13 मुकदमों में 26 मई 2022 से जिला कारागार रायबरेली में बंद था. वह जेल अस्पताल में ही भर्ती था और उसका इलाज चल रहा था. उसे 23 जनवरी 2023 को सुबह तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर जिला अस्पताल भेजा गया, जिला अस्पताल में उसकी सुबह मृत्यु हो गई. वहीं पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.