अलीगढ़ जिला कारागार में कैदियों की मौत से हड़कंप, जेल प्रशासन की खुली पोल
रामवीर पिछले 4 साल से जेल मे बंद था। मृतक कैदी टप्पल थाना क्षेत्र के जहानगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ जिला कारागार में 4 दिन में 2 मौत से हड़कंप मच गया है। हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 40 वर्षीय रामवीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। रामवीर पिछले 4 साल से जेल मे बंद था। मृतक कैदी टप्पल थाना क्षेत्र के जहानगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने की थी मुलाकात
टप्पल थाना क्षेत्र के गांव जहानगढ़ निवासी रामवीर 5 साल पहले हुए हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। गुरुवार को रामवीर को जेल प्रशासन ने मलखान सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को ही वो रामवीर से मुलाकात करके गए थे और मुलाकात के वक्त रामवीर पूरी तरह से स्वस्थ था।
कैदी ने की थी खुदकुशी
परिजनों के मुताबिक उनकी 2 घंटे रामवीर से बात हुई थी और अचानक उसकी मौत की खबर चौंकाने वाली है। परिजनों ने बताया कि रामवीर की मौत की सूचना उनको जेल प्रशासन द्वारा दी गई थी। पुलिस ने शव को देखने तक नहीं दिया। यहां यह भी बता दें कि 4 दिन पहले भी एक कैदी ने जेल के अंदर गमछे से फंदा लगाकर जान दे दी थी।