रामपुर, एबीपी गंगा। रामपुर के कोविड आइसोलेशन सेंटर से एक कैदी फरार हो गया है. बीते दिनों जेल से कुछ कैदियों को रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था. रविवार को इन कैदियों को वापस जेल भेजा जा रहा था. तभी एक कैदी मौका पाकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है. फरार कैदी का नाम सलीम है.


दरअसल, रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में कोविड आइसोलेशन सेंटर से कैदियों को वापस जेल शिफ्ट किया जा रहा था. इसके लिए आइसोलेशन सेंटर के बाहर कैदियों को ले जाने के लिए वाहन खड़ा था. कैदियों को एक-एक कर गाड़ी में बैठाया जा रहा था. इसी दौरान एक कैदी सामान का बहाना बनाकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस में उसे तलाशने की कोशिश कर रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है.


इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि जौहर हॉस्पिटल में कुल 12 कैदी आइसोलेटेड थे. कल उनको जेल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान एक कैदी ने कहा कि उसका कुछ सामान छूट गया है. ये कहकर कैदी सलीम आइसोलेशन वार्ड की तरफ गया और फिर वहां से भाग गया.


उन्होंने बताया कि यूं तो आइसोलेशन सेंटर एक क्लोज कैंपस है. पुलिस की ड्यूटी भी वहां रहती है. लेकिन कैंपस काफी बड़ा और कैदी कहीं से भी भाग सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस के अलावा उनके पास कैंपस के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं है.


ये भी पढ़ेंः
यूपीः कोरोना संकट के बीच लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद में मेट्रो दौड़ने को तैयार, यात्रा से पहले जान लें ये बातें


यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन का उल्लंघन, नोएडा में जांच के दौरान 19 वाहन जब्त, 12 गिरफ्तार