सोनभद्र: जिला जेल में बंदी ने की आत्महत्या की कोशिश, बिजली के खुले तारों को पकड़ा, वाराणसी रेफर
सोनभद्र जिला जेल में बंदी ने बिजली के खुले तार को पकड़कर खुद को घायल कर लिया। बंदी रक्षक तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत देखकर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
सोनभद्र, एबीपी गंगा। सोनभद्र के जिला जेल में दुष्कर्म के आरोप में बंदी युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने बिजली के खुले तारों को पकड़ लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला जेल के कर्मी उसे तत्काल लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
युवक ने जिला जेल में खुद को प्रताड़ना देने और भूखा रखने का आरोप लगाया लगाते हुए चौकी इंचार्ज रेणुकूट पर पैसे न देने पर मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। वहीं, अस्पताल में पहुंचे बंदी रक्षक का कहना था की युवक पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।
चार दिन पहले प्रेम प्रसंग मामले में लड़की की मां की तहरीर पर चौकी इंचार्ज रेणुकूट ने किशन साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कांस्टेबल ने बताया कि इसके पहले भी किशन ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। सोमवार को भी उसने इलेक्ट्रिक शॉक के माध्यम से आत्महत्या करने का प्रयास किया।
बंदी ने चौकी इंचार्ज रेणुकूट पर फंसाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि चौकी इंचार्ज ने पैसे की मांग की थी, नहीं देने पर मुकदमे में फंसाया जा रहा है। जिस लड़की के साथ आरोप लगाया जा रहा है उससे सात महीने से उसका प्रेम प्रसंग है।