Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर अब सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा सत्र की बार-बार तारीखों के बदलने पर बीजेपी सरकार को घेरा है. प्रीतम सिंह ने कहा कि जब विधानसभा का शीतकालीन सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में करने की तारीख तय की गई थी तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने से परहेज किस बात का. हालांकि, बीजेपी ने अब विधानसभा सत्र देहरादून में करने की तारीख आहुत कर दी है.


आगामी 9 और 10 दिसंबर को देहरादून विधानसभा में शीतकालीन सत्र होना है. प्रीतम सिंह ने ये भी कहा कि सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष भले ही नेता प्रतिपक्ष से बातचीत के बाद तारीख तय करने की बात कह रहे हैं, लेकिन मुझसे इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने देवस्थानम बोर्ड पर सरकार के रोलबैक और भू कानून के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है.


देवस्थानम बोर्ड पर प्रीतम सिंह ने कही ये बात 


वहीं, देवस्थानम बोर्ड पर प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी ने बहुमत के आधार पर देवस्थानम बोर्ड को कानून बनाया. हमने हमेशा ही देवस्थानम बोर्ड का विरोध किया. हमने कहा था हम सरकार में आएंगे इस कानून को निरस्त करेंगे हमारे दबाव में आकर सरकार को कदम पीछे खींचने पड़े. आज बीजेपी खुद की पीठ थपथपाने का काम कर रही है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर साधा निशाना और कहा कि पुष्कर सिंह धामी उस वक्त विधानसभा के सदस्य थे तब देवस्थानम बोर्ड को लेकर क्यों मौन रहे बीजेपी की सरकार रोलबैक की सरकार है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मुरादाबाद में प्रियंका गांधी ने 'ससुराल वालों' से मांगी माफी, जानें- क्या है वजह


UP Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा- यूपी में बनेगी इस पार्टी की सरकार, गठबंधन पर कही ये बात