लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने टीका लगवाने के लिए प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने टीका लगवाने के लिए सरकारी और निजी कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश देने का आदेश दिया है. सरकार के फैसले के बाद अब प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टीकाकरण के दिन भागदौड़ से निजात मिल सकेगी.


बता दें कि यूपी पहला ऐसा राज्‍य है जहां वैक्सीन के लिए कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है. जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्‍चा ने सीएम के फैसले का स्‍वागत किया है. उन्होंने कहा कि राज्‍य सरकार के इस फैसले से हम सभी बेहद खुश हैं. टीकाकरण के दिन ए‍क दिन का अवकाश मिलने से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.


अस्पतालों को लेकर सीएम का अहम आदेश
इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज समेत सभी चिकित्सा संस्थानों और सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ, आवश्यक औषधियों, मेडिकल उपकरणों, बैकअप सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्‍सीनेशन शुरू किया गया है.


प्रदेश में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों का कोविड वैक्‍सीनेशन 5 हजार केंद्रों पर किया गया. प्रदेश में अब फोकस टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी. इसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा संपर्क में रहने वाले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 49 लाख 22 हजार 434 जांच की जा चुकी है जो कि एक रिकॉर्ड है.


ये भी पढ़ें:



Coronavirus: वाराणसी में धारा 144 लागू, कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लिया फैसला


कैराना: तीन फीट 2 इंच के अजीम मंसूरी का डांस वीडियो वायरल, शादी का प्रस्ताव मिलने पर खुशी में नाचे