पीलीभीत: पीलीभीत में बीती रात शहर के निजी देव दीपा अस्पताल में गर्भवती महिला को गेट से बाहर निकालने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रहा है. इस प्रकरण पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के देवदीपा अस्पताल की है.


महिला को भर्ती करने से मना किया 


दरअसल, मझोला निवासी अमित बीती रात अपनी गर्भवती पत्नी को शहर के निजी देव दीपा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाने के लिए लाये थे, जहां अस्पताल के स्टाफ व डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी को रात्रि में भर्ती करने से मना करते हुए, गर्भवती महिला व उसके परिजनों से अभद्रता कर गेट से बाहर कर दिया. जिसके बाद पूरी रात पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर जमकर हंगामा होता रहा. कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस ने भी पीडितों की मदद नहीं की. फिलहाल मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है, वहीं एसीएमओ ने मामले पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है.


पीड़िता की मां का आरोप


पीडितां की मां का आरोप है कि, उसकी बेटी का इलाज बीते तीन माह से देव दीपा अस्पताल में चल रहा था, जो गर्भवती थी. डॉक्टर ने पहले उसे डिलिवरी का आश्वासन देते हुए अस्पताल में बुलाया और बाद में आधी रात में भर्ती करने से मना कर दिया, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पीड़िता की मां का आरोप है, डिलिवरी का आश्वासन देकर इस तरह मरीज के साथ खिलवाड नहीं करना चाहिए, ऐसे किसी की जान भी जा सकती है.


ये भी पढ़ें.


बागपत में सनसनीखेज वारदात, बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधकर चाकुओं से गोदकर हत्या