आयुष्मान भारत योजना: निजी अस्पतालों ने इलाज करने में जताई असमर्थता, जानें- क्या है परेशानी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में निजी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत का कार्ड लेकर आने वाले मरीजों का इलाज करने में असमर्थता जताई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जल्द समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
प्रतापगढ़, एबीपी गंगा। यूपी के प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत निजी अस्पतालों ने जो कि योजना के तहत पैनल से जुड़े हैं उन्होंने आयुष्मान भारत का कार्ड लेकर आने वाले मरीजों का इलाज करने में असमर्थता जताई है।
डॉक्टरों का कहना है कि सरकार के नए नियमों के अनुसार मरीजों का इलाज कर पाना संभव नहीं है। चूंकि प्रतापगढ़ छोटा शहर है इसलिए एमडी 10 लार्जेस्ट और रेडियोलॉजिस्ट पूरे जिले में हैं ही नहीं। साथ ही लाभार्थी के सभी बिल कंप्यूटराइज्ड होने चाहिए जबकि पैनल में शामिल अधिकतर अस्पतालों में कंप्यूटराइज्ड बिल की सुविधा नहीं है।
पूरे मामले पर प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि निजी अस्पतालों की समस्याओं को लिखित पत्राचार द्वारा शासन को सूचित कर दिया गया है जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण किया जाएगा।