कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद स्थित कमला नर्सिंग होम में 2 कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग होम बंद करने के निर्देशों के बावजूद यह अस्पताल लगातार मरीजों की भर्ती कर रहा था. मौके पर डिप्टी सीएमओ ने पहुंच कर अस्पताल को अगले 48 घंटों के लिए पूर्णत: बंद कर दिया है. एक गर्भवती महिला मरीज को जिला महिला चिकित्सालय शिफ्ट किया गया है.
गुरूवार को कासगंज जनपद के एक निजी अस्पताल में कोविड 19 का मरीज मिलने से हंगामा मच गया. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग होम को बंद करने के आदेश का पालन न करने पर आज गुरूवार को डिप्टी सीएमओ कासगंज अविनाश कुमार ने कार्रवाई की है. उन्होंने अस्पताल को आग्रिम आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं.
पूरा मामला शहर के दुर्गा कॉलोनी स्थित कमला नर्सिंग होम का है. नर्सिंग होम में पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अविनाश कुमार की माने तो अस्पताल संचालक की मां कमला देवी के अलावा एक अन्य मरीज कोरोना संक्रमित निकला था. इसके बाद नर्सिंग होम को नोटिस भेजकर पांच दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद नर्सिंग होम को बंद नही किया गया और मरीजो को लगातार भर्ती किया जा रहा था.
जब डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार नर्सिंग होम पहुंचे तो उन्हें वहां एक गर्भवती महिला मरीज मिली जिसे जिला महिला चिकित्सालय शिप्ट किया गया. फिलहाल कमला नर्सिंग होम को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है ताकि कोविड 19 के वायरस को नर्सिंग होम से समाप्त किया जा सके और अन्य लोगो तक फैलने से रोका जा सके.