अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना इलाके में मंगलवार सुबह बिजली के तारों में उलझकर प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद प्लेन में आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। ये घटना धनीपुर हवाई पट्टी पर हुई है। इस विमान में 6 लोग सवार थे। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। प्लेन क्रैश की खबर के बाद आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने प्लेन में लगी आग पर काबू पाया।





उपजिलाधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र में धनीपुर के पास एयर ट्रेनिंग सेंटर में किसी विमान की मरम्मत के लिये सामान और टेक्नीशियन लेकर दिल्ली से आया एक निजी चार्टड विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय एक हाईटेंशन तार में उलझकर झटके से नीचे आ गया और उसमें आग लग गयी। उन्होंने बताया कि विमान में सवार पायलट समेत सभी छह लोग कूदकर सकुशल बाहर निकल आये। सिंह ने बताया कि दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।