प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों का गोरखपुर में अनोखा प्रदर्शन, भीख मांगकर सरकार से की ये मांग
गोरखपुर में एक से लेकर आठवीं तक स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर निजी स्कूल मैनजरों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि कर्मचारी भूखमरी के कगार पर हैं. साथ ही मानदेय की भी मांग की.
गोरखपुर: राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के बैनर तले स्कूल प्रबंधकों ने विभिन्न मांगों को लेकर गोरखपुर शहर की सड़कों पर भिक्षाटन किया. उनकी प्रमुख मांग है कि कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में विभिन्न मदों में हुए खर्चों को माफ करने की भी मांग की है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल से प्रतिनिधि मंडल के मुलाकात के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकलने की वजह से आज उन्हें सड़क पर भिक्षाटन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करना पड़ रहा है.
सरकार का ध्यान खींचा
राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक गुरुवार को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को खोलने सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क पर आ गए. प्रबंधक पहले नगर निगम पार्क में एकत्र हुए, उसके बाद भिक्षाटन करते हुए सड़क पर निकल गए. दर्जनों प्राइवेट स्कूल के प्रबंधकों के हाथों में विद्यालयों के प्रबंधकों ने हाथों में तख्तियां लेकर लिखे हुए स्लोगन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया.
मानदेय की मांग
प्रबंधकों ने नारा लगाया कि "मेला पार्क सब खुले हैं स्कूल क्यों बंद पड़े हैं". "शिक्षा है जीवन का आधार, विद्यालय खुलने का दो अधिकार" के नारे लगाए. राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोस्वामी गौरव भारती और इं. विनीत मिश्रा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग है कि कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाए. कोरोना काल में स्कूलों के शिक्षकों-कर्मचारियों को भुखमरी से बचाने के लिए मानदेय दिया जाए. बिजली बिल को पूर्णतः माफ किया जाए. किराए के भवनों की अदायगी और स्कूल वाहनों के लोन, इंश्योरेंस, टैक्स को माफ किया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तो वे विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद, जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे. इस पर भी बात नहीं बनी तो विधानसभा का घेराव करेंगे.
प्रबंधक संघ नगर निगम से होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहा, गोलघर काली मंदिर से महानगर के विभिन्न में मुख्य चौराहों से होते हुए नगर निगम में भिक्षाटन संपन्न किया. इस दौरान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष इंजीनियर विनीत मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अनवर अली, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक दिनेश पांडे, प्रबंधक शैलेंद्र सिंह, महफूज खान सहित अन्य विद्यालय के प्रबंधक प्रदर्शन में शामिल रहे.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा