मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले क्रिकेटर प्रियम गर्ग मंगलवार को आईपीएल खेलने के बाद अपने होम ग्राउंड विक्टोरिया पार्क पहुंचे. वहां उन्होंने अपने कोच समेत साथियों से बातचीत की. उसके बाद उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी की. एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियम गर्ग ने बताया कि उन्होंने आईपीएल में 14 मैच खेले. आईपीएल का अनुभव उनके लिए बहुत ही लाभकारी है. अब उनका अगला टारगेट भारतीय टीम है जिसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे है.


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेले प्रियम
मेरठ के विक्टोरिया पार्क से अपने खेल की शुरुआत करने करने वाले प्रवीण कुमार और प्रियम गर्ग ने यहीं खेल की बारीकियों को सीखा और क्रिकेट जगत में अपना नाम रोशन किया. ऐसा ही एक उभरता सितारा है प्रियम गर्ग हैं. प्रियम आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य थे.


नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का मिला मौका
प्रियम गर्ग का कहना है विक्टोरिया पार्क से बहुत कुछ सीखा है और लगातार वो सीख ही रहे हैं लेकिन आईपीएल में उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला जिसका अनुभव उनके लिए बहुत ही रोमांचकारी रहा. यही वजह है कि उन्होंने आईपीएल को खूब इन्जॉय किया.


5 से 6 घंटे कर रहे हैं प्रैक्टिस
प्रियम गर्ग ने एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान कहा कि वो 5 से 6 घंटे प्रैक्टिस कर रहे हैं उसके बाद लगभग 1 से 2 घंटे कोचिंग ले रहे हैं. इस हार्ड वर्क से उन्हें उम्मीद है कि उनका जो लक्ष्य है वो उसे पाने में कामयाब होंगे और वो देश के लिए क्रिकेट में कुछ बेहतर करें इसके लिए अभी से ही प्रैक्टिस कर रहे है.



ये भी पढ़ें:



लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें- पूरा कार्यक्रम


UP: सड़कों पर सुरक्षा और सहयोग का एहसास कराएगी योगी सरकार, चाक चौबंद सुरक्षा के साथ करें सुहाना सफर