UP Election: फिरोजाबाद पहुंचीं प्रियंका गांधी ने महिलाओं से किया संवाद, दलित परिवार के घर पहुंची तो ये करती दिखीं कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी फिरोजाबाद के सिरसागंज विधानसभा में एक कार्यक्रम में पहुंची जहां उन्होंने महिलाओं और युवतियों से संवाद किया. इससे पहले वह मक्खनपुर क्षेत्र के एक गांव में जाकर एक दलित परिवार से मिलीं.
UP Election: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हालत पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक काफी खराब रही है, लेकिन अब इसकी कमान खुद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने हाथ में ले ली है. अब वह जगह-जगह जाकर महिलाओं से संवाद कर रही हैं और यह नारा दे रही हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं. इसी को लेकर वह फिरोजाबाद के सिरसागंज विधानसभा में एक कार्यक्रम में पहुंची जहां उन्होंने महिलाओं और युवतियों से संवाद किया और अपनी पार्टी का जो मेनिफेस्टो है उसके बारे में जानकारी दी.
गरीब परिवार से की मुलाकात
इससे पहले वह मक्खनपुर क्षेत्र के एक गांव में जाकर एक दलित परिवार से मिलीं. वह परिवार चूड़ी की जुड़ाई का काम करता है. जब प्रियंका गांधी उस घर में पहुंचीं तो वह भी उस महिला के साथ चूड़ी जुड़ाई का काम सीखते हुए देखी गईं और उस दलित महिला के बच्चों के कपड़ों को भी फोल्ड करते हुए देखी गईं. प्रियंका गांधी के इस तरह घर में पहुंचने से वह परिवार काफी खुश नजर आ रहा था, उसका मानना है कि शायद उनके आने से उसके परिवार में लगा जो गरीबी का ग्रहण है वह खत्म हो जाए. महिला सितारा देवी, जिसके घर प्रियंका गांधी गईं थीं, उसने बताया कि हमारे घर प्रियंका गांधी जी आईं, हम बहुत खुश हुए. उन्होंने हमारे घर का हालचाल जाना, मेरे तीन बेटियां हैं और उन्होंने घर पर आकर सब कुछ देखा. हम चूड़ी की जुड़ाई कर रहे थे, उन्होंने उसे भी सीखा कि कैसे करते हैं. वह कह रहीं थीं कि आप हमको चुनिए हम आपकी मदद करेंगे.
बताते चलें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फिरोजाबाद की 5 विधानसभा सीटों में से एक पर भी जीत नहीं मिली थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 4 सीटें व एक सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा था. अब प्रियंका गांधी अपनी पार्टी को सीटें दिलाने के लिए जद्दोजहद में लगी हुई हैं.
सरकार में आने पर कई सुविधाएं देने का वादा
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी जब उस दलित परिवार से मिली और उस क्षेत्र में पहुंची तो वहां के लोग काफी खुश हैं. लेकिन उनका भी सवाल यह था कि वह गरीबों के लिए क्या कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने यह बोला कि आप हमें चुनिए तब हम आपके लिए कुछ करते हैं. वहीं जब उस दलित परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी शक्ति संवाद कार्यक्रम में पहुंची, तो मंच से भी उन्होंने उस गरीब परिवार का जिक्र किया कि एक महिला चूड़ी जोड़ती है उसको ₹3 मिलते हैं और सिलेंडर ₹1000 का है, तो जब उनकी सरकार आएगी तो वह 3 सिलेंडर देंगी और महिलाओं के लिए बहुत कुछ करेंगी.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लिए गए 10 बड़े फैसले जो सुर्खियां बने