लॉस एंजिलिस, एजेंसी। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का मानना है कि अवसरों की कमी ने महिलाओं को एक-दूसरे के सामने खड़ा किया है। प्रियंका का कहना है कि जहां दो पुरुष कलाकारों के भाईचारे को 'ब्रोमांस' का नाम दिया जाता है, वहीं अभिनेत्रियों को लेकर यह धारणा है कि वे एक-दूसरे को नीचे खींचने की कोशिश करती हैं।
'ब्यूटीकॉन लॉस एंजिलिस' में प्रियंका ने कहा कि, 'मुझसे कई साक्षात्कारों में पूछा गया है कि आप एक महिला कलाकार के साथ काम कर रही हैं..क्या आपकी अच्छी बातचीत है? या कोई 'कैट फाइट'’है? लेकिन जब पुरुष कलाकार की बात आती है तो वह 'ब्रोमांस' होता है। और किसी को कोई परेशानी नहीं होती है।'
देसी गर्ल ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि अवसरों की कमी ने महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया है। क्योंकि केवल पांच स्थान हैं जहां केवल किसी महिला को लिया जा सकता है, इसलिए हम एक-दूसरे को बाहर करने की कोशिश करते हैं।'
'ई ऑनलाइन' की खबर के अनुसार 37 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा का मानना है कि नजरिया बदलने की जरूरत है, ताकतवर महिला को अन्य महिलाओं की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'एक-दूसरे के लिए अधिक अवसर उत्पन्न करने पर ही आपसी प्यार बढ़ेगा।'
प्रियंका ने यह भी कहा कि, 'हम दुनिया की 50 प्रतिशत आबादी हैं, हमें हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की जरूरत है। ताकतवर लोगों के दूसरों को (महिलाओं को) ताकतवर बना, हमें एक दूसरे को सशक्त करने की जरूरत है।'
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी।