बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति 'निक जोनस' ने कल यानि 16 सितम्बर को अपना 27वां जन्मदिन मनाया है। इस बार निक का ये बर्थडे उनके लिए काफी खास रहा, क्योंकि शादी के बाद निक का ये पहला बर्थडे सेलिब्रेशन है। जब से निक और प्रियंका की शादी हुई है तब से ही लोग में दोनों की केमिस्ट्री की चर्चा भी खूब होती है। अब ऐसे में जब मौका हो पति निक के बर्थडे का तो भला उनकी पत्नि प्रियंका, सोशल मीडिया पर इजहार-ए-मोहब्बत ना करे, ये कैसे हो सकता है।
अपने पति के बर्थडे के मौके पर देसी गर्ल ने अपने सोशल अकाउंट पर बेहद ही रोमांटिक वीडियो शेयर किया है साथ ही एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मेरी जिन्दगी की रोशनी। तुम्हारे साथ बिताया हर दिन पिछले दिन से बेहतर होता है। तुम इस दुनिया की सारी खुशियां डिजर्व करते हो। मैं अब तक जितने भी लोगों से मिली हूं, तुम उन सभी से प्यारे हो। मेरा होने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे जान...आई लव यू'।
वही बात करे प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही मिसेज जोनस 'शोनाली बोस' की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर उनके पति के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में जायरा वसीम उनकी बेटी का रोल अदा कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
काफी लम्बे समय के बाद बॉलीवुड में प्रियंका की कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है। देखने वाली बात होगी कि दर्शक अपनी देसी गर्ल का किस तरह से स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़ेंः
'संजय लीला भंसाली' दे रहे हैं 'पीएम मोदी' को खास तोहफा, सुपरस्टार 'प्रभास' भी निभा रहे हैं साथ
क्या आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन फिल्माने की वजह से सलमान खान ने छोड़ी 'इंशा अल्लाह'?