लखनऊ की प्रियंका की थाईलैंड में बाथटब में डूबने से मौत? पिता ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का केस
Lucknow News: PGI से रिटायर्ड सीनियर टेक्नीशियन और प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने PGI थाने में दामाद डॉ आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के PGI से रिटायर्ड सीनियर टेक्नीशियन की बेटी प्रियंका की मौत के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. थाईलैंड से लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रियंका का शव आज बुधवार (15 जनवरी को पहुंचा और प्रियंका का यहां पोस्टमार्टम होगा. PGI से रिटायर्ड सीनियर टेक्नीशियन और प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने PGI थाने में दामाद डॉ आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
प्रियंका ने साल 2017 में उरई मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशीष श्रीवास्तव से प्रेम विवाह किया था. पिता ने दामाद पर बेटी को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साल 2022 सितंबर में प्रियंका ने पति पर प्रताड़ना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, इसके बाद समझौता हुआ था. फिर 4 जनवरी को आशीष प्रियंका को थाईलैंड घुमाने के लिए ले गया था और 8 जनवरी को बेटी की बाथटब में डूबने से मौत की सूचना मिली.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर 16 निवासी सत्यनारायण शर्मा ने अपने दामाद डॉ. आशीष श्रीवास्तव (38) पर अपनी बेटी प्रियंका शर्मा (32) की हत्या का आरोप लगाया है. 12 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लिखे पत्र में उन्होंने अपने दामाद पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने सोमवार देर रात डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
वहीं शिकायत के मुताबिक शादी के कुछ साल बाद ही इनकी शादी में तनाव आ गया था. उन्होंने कहा, "विवाद इसलिए जारी रहा क्योंकि मेरी बेटी को पता चल गया था कि आशीष का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है और उसने इसका विरोध किया. आशीष उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता था। मेरी बेटी ने पहले उसके खिलाफ पुलिस में आवेदन दिया था और रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके बाद मेरे और आशीष के पिता के हस्तक्षेप पर मेरी बेटी को आश्वासन दिया गया कि उसे फिर से परेशान नहीं किया जाएगा और मैंने अपनी बेटी को आशीष के साथ भेज दिया. प्रियंका के बेटे को जन्म देने के बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई.
मृतका के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि 4 जनवरी को आशीष उनकी बेटी को लेकर थाईलैंड गया था. 8 जनवरी को सुबह करीब 3 बजे फोन आया कि प्रियंका बाथटब में डूबकर मर गई है. आशीष पेशे से डॉक्टर है और अपने पेशे का फायदा उठाते हुए उसने मेरी बेटी को कोई दवा खिला दी और उसे बाथटब में डुबोने की साजिश रची. मुझे यकीन है कि आशीष ने मेरी बेटी की हत्या की है.
(लखनऊ से शहनवाज की रिपोर्ट)
महाकुंभ में जाएंगी मायावती? बसपा चीफ ने दिया बड़ा बयान, मिले ये संकेत