UP Election 2022: अगले साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली. पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनावी रैली और सभाएं शुरु कर दी हैं. आज यूपी की राजनीति से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो चर्चा में है. आज संयोगवश एक ही फ्लाइट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी दोनों दिखाई दिए. 


प्रियंका और अखिलेश की जो तस्वीर सामने आई है उसमें दोनों नेता मास्क लगाए हुए हैं और एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया और थोड़ी बातचीत की. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है. 



दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली से लखनऊ जाते समय फ्लाइट में हुई. एक दूसरे के विरोध में चुनावी प्रचार में जुटे ये नेता जब आमने सामने आते हैं तो उनका रिएक्शन क्या होता है, ये देखकर लोग भी इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.


आपको बता दें कि इन दिनों प्रियंका गांधी यूपी में डेरा जमाए हुए हैं. प्रियंका लगातार महिलाओं के मुद्दे को यूपी चुनाव में उठा रही हैं. प्रियंका ने हाल ही में ऐलान किया कि उनकी पार्टी कांग्रेस चुनाव में 40% महिलाओं को टिकट देगी. इसके अलावा कांग्रेस ने ये भी वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 12वीं पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और ग्रुजेएट करने वाली छात्राओं को स्कूटी मिलेगी.


2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे


आपको बता दें कि 2022 में यूपी में विधानसभा की 403 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. 2017 में हुए  विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीती थीं. समाजवादी पार्टी को 54 सीटें मिली थीं और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं, वहीं कांग्रेस को सात सीटों से संतोष करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें


UP Election 2022: क्या यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? जानें- CM फेस को लेकर क्या कहा


Madhya Pradesh VVIP Tree: भारत का VIP पेड़, 24 घंटे पुलिस करती है सुरक्षा, मेडिकल चेकअप होता है