लखनऊ, एबीपी गंगा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यूरोपियन संघ के सांसदों का एक दल राज्य का दौरा करेगा और हालात का जायजा लेगा। 27 सांसदों का ये दल अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति का आकलन करेगा। वहीं, विदेशी सांसदों के दौरे को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे अनोखा राष्ट्रवाद बताकर चुटकी ली है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुँचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह।'


विपक्षी पार्टियों के सांसदों को मिले अनुमति- मायावती
उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने भी विदेशी सांसदों के दौरे पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर में संविधान की धारा 370 को समाप्त करने के उपरान्त वहां की वर्तमान स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय यूनियन के सांसदों को जम्मू-कश्मीर भेजने से पहले भारत सरकार अगर अपने देश के खासकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने की अनुमति दे देती तो यह ज्यादा बेहतर होता।'